जितेंद्र चोबदार को फार्माकोलॉजी में पीएचडी की उपाधि
जितेंद्र चोबदार को फार्माकोलॉजी में पीएचडी की उपाधि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : ग्लोबल फार्मेसी कॉलेज, कुचामन सिटी (नागौर) में प्राचार्य पद पर कार्यरत नवलगढ़ निवासी जितेंद्र चोबदार को भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा फार्माकोलॉजी (फार्मेसी) में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने “एंटीऑक्सीडेंट और एंडिडायबिटिक गतिविधि के लिए बम्बूसा अरुंडिनेशिया (बांस) की नई शूट्स का मूल्यांकन” विषय पर शोध कार्य डॉ. जय सिंह वाघेला के निर्देशन में पूर्ण किया।
इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता, परिवारजनों सहित स्काउट गाइड प्रधान मुरली मनोहर चौबदार, एलायंस क्लब के पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर दयाशंकर जांगिड़, गवर्नर रामावतार सबलानिया, उपप्रधान पंकज शाह, सचिव अर्जुन सिंह सखनिया सहित अनेक लोगों ने बधाई दी।