पिलानी में तहसील कार्यालय हुआ शिफ्ट:बेरी-रामपुरा रोड पर बंद स्कूल में होगा संचालित, वकीलों ने कोर्ट से दूरी के कारण किया विरोध
पिलानी में तहसील कार्यालय हुआ शिफ्ट:बेरी-रामपुरा रोड पर बंद स्कूल में होगा संचालित, वकीलों ने कोर्ट से दूरी के कारण किया विरोध

पिलानी : पिलानी में अक्षय तृतीया के दिन तहसील कार्यालय को स्थानांतरित कर दिया गया है। कार्यालय को खेड़ला रोड़ स्थित बंटी ढाबा के पास से बेरी-रामपुरा रोड़ पर राजपुरा मोहल्ले में हिन्द पब्लिक स्कूल के भवन में शिफ्ट किया गया है। पिलानी को अगस्त 2022 मेंतहसील का दर्जा दिया गया था। इससे पहले यहां के तहसील संबंधी सभी कार्य सूरजगढ़ तहसील से होते थे। 2023-24 के बजट में पिलानी उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत किया गया। जुलाई 2023 में यहां तहसील कार्यालय शुरू हुआ। कार्यालय में तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत कुल 14 पदों की स्वीकृति जारी की गई थी।
आपको बता दें कि तहसील कार्यालय के लिए एसीजेएम कोर्ट के पीछे भूमि आवंटित हो चुकी है, लेकिन बजट की कमी के कारण अभी तक भवन का निर्माण नहीं हो पाया है। नए स्थान पर स्थानांतरण का बार एसोसिएशन ने विरोध किया था, क्योंकि नया स्थान एसीजेएम कोर्ट से करीब 4 किलोमीटर दूर है। एसोसिएशन ने लोगों को होने वाली असुविधा को देखते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर स्थानांतरण न करने की मांग की थी।
तहसील कार्यालय के कर्मचारियों ने भी पुराने स्थान पर बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण कार्यालय को स्थानांतरित किए जाने की मांग की थी। वर्तमान में तहसील कार्यालय को अस्थाई तौर पर राजपुरा मोहल्ले में बंद पड़े हिन्द पब्लिक स्कूल के भवन में स्थानांतरित किया गया है।