रिटायर्ड सूबेदार हत्याकांड के 2 और आरोपी गिरफ्तार:UP से पकड़े गए 5-5 हजार के इनामी बदमाश; लूट के इरादे से की थी वारदात
रिटायर्ड सूबेदार हत्याकांड के 2 और आरोपी गिरफ्तार:UP से पकड़े गए 5-5 हजार के इनामी बदमाश; लूट के इरादे से की थी वारदात

सीकर : सीकर की खाटूश्यामजी पुलिस ने रिटायर्ड सूबेदार घीसालाल हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। 8 मार्च को लिखमा का बास में रिटायर्ड सूबेदार घीसालाल की हत्या कर दी गई थी। मृतक के बेटे शत्रुघ्न की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज और ह्यूमन इंटेलिजेंस के जरिए पुलिस ने पहले ही मास्टरमाइंड अमित कुमार मिश्रा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस ने शाहजहांपुर निवासी अंकित पाठक (26) और कौशल गुप्ता (21) को गिरफ्तार किया है। SHO कैलाशचंद यादव और कांस्टेबल रोहिताश्व की टीम ने दोनों को UP से पकड़ा। पूछताछ में सामने आया कि मास्टरमाइंड अमित कुमार खाटू में रह चुका था। उसे पता था कि घीसालाल ब्याज पर पैसे देने का काम करते हैं। इसलिए लूट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया गया।