पाटन के धांधेला में क्रिकेट प्रतियोगिता:1990 से मैच खेल रहे धांधेला और काचरेडा, कल्याण सिंह बने मैन ऑफ द मैच
पाटन के धांधेला में क्रिकेट प्रतियोगिता:1990 से मैच खेल रहे धांधेला और काचरेडा, कल्याण सिंह बने मैन ऑफ द मैच

पाटन : पाटन क्षेत्र के धांधेला में सोमवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। टॉस के बाद राष्ट्रगान से मैच की शुरुआत की गई। आयोजक एडवोकेट भवानी टेलर काचरेडा ने बताया कि 1990 से दोनों गांवों के बीच क्रिकेट की शुरुआत हुई थी। धांधेला और काचरेड़ा की टीमें चिर प्रतिद्वंद्वी रही हैं। पहले मैच में धांधेला की टीम ने श्री राम सैनी की कप्तानी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 15 ओवर में 125 रन बनाए। जवाब में काचरेड़ा की टीम ने चार विकेट से मैच जीत लिया। दूसरा मैच धांधेला की टीम ने जीता।
कप्तान श्री राम सैनी ने एडवोकेट भवानी टेलर को सभी पूर्व खिलाड़ियों को एक साथ लाने का श्रेय दिया। कार्यक्रम में एडवोकेट गिर्राज सिंह (अध्यक्ष), महावीर शर्मा, नवाब खान और डॉ प्रेम कुमार ने अपने विचार रखे। कल्याण सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में घन श्याम सैनी, राजू मिस्त्री, राधे श्याम सैनी, पूरणमल सैनी, मदन लाल, शंकर शर्मा, मुकेश शर्मा, सचिन, योगेंद्र, दिनेश, सुरेश, मुकेश, कंवर सिंह और नवाब खान सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे।