श्रीमाधोपुर में पेयजल संकट पर माकपा का विरोध:एसडीएम कार्यालय में दो घंटे धरना, अधिकारियों ने दी टैंकर से पानी सप्लाई का दिया आश्वासन
श्रीमाधोपुर में पेयजल संकट पर माकपा का विरोध:एसडीएम कार्यालय में दो घंटे धरना, अधिकारियों ने दी टैंकर से पानी सप्लाई का दिया आश्वासन

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में पेयजल समस्या को लेकर माकपा कार्यकर्ताओं और अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने उपखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया। दो घंटे के धरने के दौरान एसडीएम के कक्ष में सीमित प्रवेश को लेकर कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। एसडीएम अनिल कुमार ने स्थिति को संभालते हुए बाहर आकर ज्ञापन स्वीकार किया। उन्होंने पीएचईडी की एईएन कविता बोचल्या और जेईएन धर्मेंद्र कुमार को बुलाया। माकपा के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में समस्या के समाधान पर चर्चा की गई।
प्रतिनिधिमंडल में जनवादी महिला अध्यक्ष जुम्मी बानो, उपाध्यक्ष शांति देवी, माकपा तहसील सचिव कैलाश सामोता, नेता पूर्ण सिंह कुड़ी और ओमप्रकाश यादव शामिल थे। एसडीएम ने एईएन को पांच दिन में एक बार होने वाली जल आपूर्ति की निगरानी के निर्देश दिए। एईएन ने बताया कि 1 मई से नगरपालिका क्षेत्र में प्रतिदिन 50 टैंकरों से सीडब्लूआर में पानी भरकर आपूर्ति की जाएगी। ज्ञापन में बताया गया कि कचियागढ़, पुष्पनगर और अन्य वार्डों में पिछले 8 वर्षों से पानी नहीं आ रहा है। जलदाय विभाग द्वारा बिना पानी आपूर्ति के बिल वसूली की शिकायत भी की गई।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि जब तक स्थायी समाधान नहीं होता, टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाए। मोहल्ला कमेटी बनाकर प्रत्येक परिवार तक पानी पहुंचाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि सात दिन में मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।