सीकर से 17 साल की नाबालिग लड़की लापता:परिजनों ने युवक पर घर से बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया, जांच शुरू
सीकर से 17 साल की नाबालिग लड़की लापता:परिजनों ने युवक पर घर से बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया, जांच शुरू

सीकर : सीकर शहर में 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक लड़की को घर से भगा ले ग्याम पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। परिजनों की शिकायत के अनुसार 17 साल की नाबालिग लड़की को आरोपी ने झांसा देकर अपने साथ भगा लिया। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने लड़की को प्रलोभन देकर अपने साथ ले गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने की आशंका जताई गई है। परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया।
सीकर पुलिस ने लड़की की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की हैं और संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। जांच अधिकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द लड़की को सुरक्षित बरामद करने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामला गंभीर है और जल्द ही नाबालिग को बरामद कर लिया जाएगा।