खेतड़ी में पहलगाम हमले का विरोध:खेतड़ीनगर में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
खेतड़ी में पहलगाम हमले का विरोध:खेतड़ीनगर में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के जगदंबा मार्केट में गुरुवार को पहलगाम हमले के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि आतंकियों ने निहत्थे सैलानियों की हत्या कर जघन्य अपराध किया है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई। यह घटना देश के लिए एक बड़ा जख्म है। हरिराम गुर्जर ने कहा कि पड़ोसी देश से होने वाली आतंकी घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई की जरूरत है। प्रदर्शनकारियों ने पीड़ितों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज में एसएफआई कार्यकर्ताओं ने भी कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में पूर्व उपप्रधान अमरसिंह गुर्जर, नवीन अग्रवाल, जुगल किशोर सैनी, सुधीर भाटी, सुनील कुमार, विनोद कुमावत और टींकू अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।