पहलगाम घटना का विरोध, 26 को झुंझुनूं बंद का आह्वान:सर्व हिंदू समाज की बैठक में पहुंचे लोगों ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक
पहलगाम घटना का विरोध, 26 को झुंझुनूं बंद का आह्वान:सर्व हिंदू समाज की बैठक में पहुंचे लोगों ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की हत्या के विरोध में झुंझुनूं के सर्व हिंदू समाज में भारी रोष है। चुना चौक पार्क में एक बैठक आयोजित हुई, सर्व हिंदू समाज के विभिन्न संगठनों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शनिवार 26 अप्रैल को संपूर्ण झुंझुनूं बंद का आह्वान किया है।
बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने पहलगाम की घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, दुर्दांत और शर्मनाक कृत्य बताया। उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरे देश में आक्रोश है और देशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस घटना के विरोध में कड़ी कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
शुक्रवार को टाउन हॉल में होगी बड़ी बैठक
आगे की रणनीति तय करने और बंद को सफल बनाने के लिए सर्वसम्मति से शुक्रवार सुबह 11 बजे गाड़िया टाउन हॉल में एक बड़ी बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में शहर की सभी संस्थाओं और संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
बैठक में झुंझुनूं नागरिक मंच के संयोजक उमाशंकर महमिया, गौ संवर्धन संस्थान के अध्यक्ष प्रवीण स्वामी, भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा, योगेन्द्र सैनी, राजपूत समाज के रवीन्द्र तोलियासर, विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत परियोजना प्रमुख योगेन्द्र कुंडलवाल, वीएचपी जिला मंत्री जयराज जांगिड़, बजरंग दल के जिला संयोजक सुशील प्रजापति, अंतर्राष्ट्रीय वीएचपी जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, राष्ट्रीय बजरंगदल जिलाध्यक्ष सौरभ जोशी, शिवा क्लब के संस्थापक अध्यक्ष नरेश टेलर, पंकज टेलर, प्राइवेट बस स्टैंड यूनियन अध्यक्ष भोपाल सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद, गल्ला व्यापार संघ मंत्री विपिन राणासरिया, राष्ट्रीय सैनी सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, जगदीश सैनी, मनोहर धूपिया, सीए लोकेश अग्रवाल, डॉ मनोज सैनी, पार्षद संजय पारीक, विजय कुमार सैनी, रौनक पारासर, मनीष कृष्णिया, सप्त ऋषि मंडल से अनिल जोशी, अनिल जांगिड़, लोकेंद्र सिंह, पंकज रोहिला, रवि प्रकाश शुक्ला, सुरेश कुमार टेलर, वेद प्रकाश महनसरीया, संदीप सैनी, निशांत सैनी सहित बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।