आईएएस में चयनित नम्रता मीणा का मीन सेना ने किया अभिनंदन
घर पर तैयारी करके यूपीएससी में कीर्तिमान स्थापित करना एवरेस्ट फतह करना है.. किशोरपुरा मालेरा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
चौमूं : चौमू कस्बे के श्याम कुंज में रहने वाली ओर नीमकाथाना के नयाबास गांव की नम्रता मीणा का यूपीएसी में चयन होने पर गुरुवार को उनके निवास पर अभिनंदन समारोह रखा गया जिसमें आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा, मीन सेना के प्रदेश महामंत्री और भाजपा जन जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री प्रकाश मीणा हाटवाल मालेरा के नेतृत्व में नम्रता मीणा को साफा माला पहनाकर और दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।उनकी माता प्रिंसिपल सीमा कांवट और पिता गिरदावर रामनिवास मीणा का भी अभिनंदन किया गया। नम्रता को बधाई देने वालों का लगातार उनके घर पर तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर प्रदेश नेता सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि नम्रता ने ऑनलाइन स्टडी करके यूपीएससी पास किया है और बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है यह कोई एवरेस्ट फतह करने से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि इनकी दूसरी बहिन राशि ने भी जुडिशली में देश में नाम कमाया है। राशि को जाने माने वकील जेठ मनाली और महामहिम प्रेसिडेंट द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि नम्रता ने समाज गांव और इलाके का गौरव बढ़ाया है। प्रकाश हाटवाल मालेरा ने बताया कि नम्रता में शुरू से ही टैलेंट था। उन्होंने कहा कि माता प्रिंसिपल सीमा मीणा और पिता गिरदावल रामनिवास मीणा के अथक प्रयासों का यह कमाल है। शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश हाटवाल ने इसे चौंमू का गौरव बताते हुए प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को नम्रता से प्रेरणा लेनी चाहिए। नम्रता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए संदेश दिया है कि धैर्य और अनुशासन के साथ व्यक्ति को निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। इस अवसर पर दीपक दास महाराज मथुरा, शिक्षक नेता मुकेश मीणा हाटवाल, अनिल मीणा मलेरा, दिनेश, श्रवण सिंह, सूर्यकांत, विनोद, अविनाश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।