[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

साहित्यकार टी सी प्रकाश की 17 वीं पुण्यतिथि मनाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

साहित्यकार टी सी प्रकाश की 17 वीं पुण्यतिथि मनाई

साहित्यकार टी सी प्रकाश की 17 वीं पुण्यतिथि मनाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा

शिमला : गांव शिमला में शेखावाटी के वरिष्ठ साहित्यकार,पत्रकार स्वर्गीय टी सी प्रकाश की 17 वीं पुण्यतिथि खेड़वाल सदन शिमला में समारोहपूर्वक विप्र महासंघ सेवा समिति संपूर्ण भारत के अध्यक्ष डॉ अंबिकादत्त कौशिक की अध्यक्षता में मनाई गई। विशिष्ट अतिथि रीना देवी सरपंच शिमला, पूर्व सरपंच धर्मेंद्र यादव कॉंग्रेस नेता राजेंद्र यादव, विप्र महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ ताराचंद शर्मा, प्रिंसिपल डॉ जगदीप यादव, चंद्र प्रकाश शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, अशोक कुमार, रवि दत्त शर्मा, सुरेश कुमार जेवरिया, सरपंच प्रतिनिधि डॉ शीशराम निनानिया, मास्टर राजकुमार गोविंदराम शर्मा, सतीश चंद्र, ओमप्रकाश शर्मा, इंद्र जीत, शंभूदयाल शर्मा, समाजसेवी धर्मपाल ढाणी, भामाशाह अनिल शर्मा दलोता, पवन कौशिक आदि थे।

सर्वप्रथम प्रकाश की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। स्वागत भाषण वरिष्ठ पत्रकार डॉ रामानंद शर्मा ने दिया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार डॉ अनिल शर्मा ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ कौशिक ने कहा कि प्रकाश बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उनका व्यक्तित्व एक अलग अंदाज का था। उन्होंने शेखावाटी पर अनेक पुस्तके लिखीउन्होंने पत्रकारिता के साथ-साथ समाज सेवा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। में डॉ रामानन्द शर्मा को बधाई देता हूं कि वो प्रति वर्ष ऐसा आयोजन करते हैं।प्रत्येक संतान को अपने पूर्वजों की याद में कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए ताकि लोगों को प्रेरणा मिल सके। परिवार के सभी सदस्य बधाई के पात्र है लोग तो मरने के बाद में अपने परिवार जन को भूल जाते हैं लेकिन टी सी प्रकाश के परिवारजन हर वर्ष ऐसा आयोजन करते हैं वह वास्तव में बधाई के पात्र हैं।

इस अवसर पर नेतराम गराटी दुधवा, जनेश कुमार, बजरंग लाल बबलू, बनवारीलाल प्रजापत, जय सिंह यादव, पवन शर्मा, पंकज भारत कुमार कौशिक, लीलाधर टेलर, पवन यादव पचेरिया, विजय सिंह होलदार, शानू शर्मा आर्यन कविश पाराशर, अमित शर्मा, आचार्य डॉ अभिमन्यु पाराशर, दक्ष शर्मा देवांश संजय निर्माण सुभाष प्रजापत रोहित यादव संजय बाल्मीकि सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles