झुंझुनूं के BDK हॉस्पिटल में फायर मॉक ड्रिल:स्वास्थ्य कर्मियों और आमजन को आग से बचाव के तरीके समझाए; मशीनों के बारे में दी जानकारी
झुंझुनूं के BDK हॉस्पिटल में फायर मॉक ड्रिल:स्वास्थ्य कर्मियों और आमजन को आग से बचाव के तरीके समझाए; मशीनों के बारे में दी जानकारी

झुंझुनूं : जिले के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय बीडीके अस्पताल में आज फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। फायर सेफ्टी सप्ताह के तहत आयोजित इस ड्रिल का उद्देश्य अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों और आमजन को आगजनी की घटनाओं की रोकथाम और उनसे बचाव के तरीकों के बारे में प्रशिक्षित करना था।
आमजन को दी जानकारी
अस्पताल के पीएमओ डॉ. जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि आगजनी की घटनाओं के दौरान आमजन और स्वास्थ्यकर्मियों को आग बुझाने की प्राथमिक जानकारी होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी उद्देश्य से अस्पताल के जनाना विंग में यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई, जिसमें अग्निशमन यंत्रों को चलाने का हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण भी शामिल था।
ट्रेनिंग देकर आमजन को समझाया
पीएमओ डॉ. जितेन्द्र भाम्बू ने बताया- इस सप्ताह की थीम, ‘एकजुट हो, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्ज्वलित करें’ के अंतर्गत अस्पताल में जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ. नावेद अख्तर ने अग्निशमन यंत्रों के उपयोग की जानकारी और प्रशिक्षण दिया। उन्होंने विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्रों के संचालन और आग लगने की स्थिति में उनका सही तरीके से उपयोग करने की प्रक्रिया को समझाया।
इस महत्वपूर्ण मॉक ड्रिल के दौरान डॉ. सिद्धार्थ शर्मा, डॉ. विजय झाझडिया, डॉ. प्रियंका शेखसरियां, डॉ. मनीषा और नर्सिंग कर्मी भी उपस्थित रहे। सभी ने सक्रिय रूप से प्रशिक्षण में भाग लिया और अग्निशमन यंत्रों के इस्तेमाल का अभ्यास किया।