सड़क सुरक्षा को लेकर खेतड़ी में जागरूकता अभियान:परिवहन विभाग ने दी यातायात नियमों की जानकारी, वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की अपील
सड़क सुरक्षा को लेकर खेतड़ी में जागरूकता अभियान:परिवहन विभाग ने दी यातायात नियमों की जानकारी, वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की अपील

खेतड़ी : खेतड़ी के जिला परिवहन कार्यालय में बुधवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परिवहन निरीक्षक रमेश कुमार यादव ने युवाओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। यादव ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है। राज्य सरकार इस दिशा में लगातार प्रयासरत है। सड़क दुर्घटना में किसी की जान बचाने वालों को सरकार पुरस्कृत करती है। दुर्घटना में मदद करने वालों को पुलिस पूछताछ से छूट दी गई है।
परिवहन निरीक्षक ने सर्दी के मौसम में कोहरे के दौरान वाहन धीमी गति से चलाने की सलाह दी। पैदल चलने वालों को भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने को कहा। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग अपनी आय का 50 प्रतिशत सड़क सुरक्षा पर खर्च कर रहा है।
प्रदेश में सबसे ज्यादा मौतें सड़क हादसों में हो रही हैं। अधिकतर हादसे वाहन चालकों की लापरवाही से होते हैं। इन हादसों को रोकने के लिए हर व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन करना होगा। कार्यक्रम में छत्रसाल, सुनील मिश्रा, जगजीत पाल, महेश खटाणा, दिनेश कुमार, शेखर, जगत सिंह, सुभाष, प्रदीप कुमार, मुकेश और विक्रम सहित कई लोग उपस्थित थे।