सीकर जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन:महिलाएं बोलीं- 2 महीने से पानी सप्लाई नहीं हुआ, घरेलू काम करना मुश्किल
सीकर जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन:महिलाएं बोलीं- 2 महीने से पानी सप्लाई नहीं हुआ, घरेलू काम करना मुश्किल

सीकर : सीकर शहर में पानी की समस्या को लेकर बुधवार को महिलाओं ने विभाग के कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और समय पर पानी की आपूर्ति तथा इस संकट के स्थायी समाधान की मांग की। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने बताया कि पानी के बिना उनका रोजमर्रा का जीवन ठप हो गया है। घरों में एक बूंद पानी नहीं आता, जिससे नहाना-धोना और खाना बनाना सब कुछ रुक गया है। टैंकर वाले 400 से 500 रुपए वसूलते हैं, लेकिन वह पानी भी 3-4 दिन से ज्यादा नहीं चलता। महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में स्थिति और भयावह हो सकती है।
वार्ड नंबर-24 के निवासी ताहिर ने बताया कि पिछले दो महीनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद है। कई बार शिकायत और लिखित आवेदन देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रदर्शनकारियों ने जलदाय विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि टैक्स देने के बाद भी उन्हें पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। उन्होंने विभाग से तत्काल प्रभाव से पानी की नियमित आपूर्ति शुरू करने और टैंकर माफिया पर कार्रवाई की मांग की है।