यूपीएससी में खेतड़ी के विशेष भूरिया का चयन:230वीं रैंक हासिल की, अभी एसएसबी में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर असम में तैनात
यूपीएससी में खेतड़ी के विशेष भूरिया का चयन:230वीं रैंक हासिल की, अभी एसएसबी में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर असम में तैनात

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले की सिंघाना पंचायत समिति के माकड़ो गांव के विशेष भूरिया ने यूपीएससी परीक्षा में 230वीं रैंक हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विशेष वर्तमान में एसएसबी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर आसाम में तैनात हैं। विशेष की प्रारंभिक शिक्षा चंडीगढ़ से हुई। उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। वर्ष 2022 में एसएसबी में असिस्टेंट कमांडेंट बने। विशेष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने सेवानिवृत्त अध्यापक दादा चंदगीराम भूरिया को दिया है।
शिक्षा से जुड़े परिवार में जन्मे विशेष के दादा हेड मास्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके पिता रामनिवास भूरिया हरियाणा शिक्षा विभाग में डिप्टी सुपरिटेंडेंट थे, जिनका 2011 में कैंसर से निधन हो गया। उनकी माता सुमन भूरिया हरियाणा शिक्षा विभाग में चंडीगढ़ में विज्ञान की अध्यापिका हैं। छोटा भाई हिमांशु रक्षा मंत्रालय में लेखा परीक्षक के पद पर कार्यरत है।
विशेष ने बताया कि बचपन से ही उन्हें पढ़ाई में विशेष रुचि थी। उनके दादा ने उन्हें आईएएस बनने की प्रेरणा दी। चौथे प्रयास में उन्होंने यह सफलता हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल है। परिवार 1990 से चंडीगढ़ में रह रहा है।