[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बीडीके हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम:कर्मचारियों को दिलाई शपथ; स्वास्थ्य प्रबंधक बोले- सही ट्रेनिंग से इमरजेंसी में बचाए जा सकते हैं लोग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बीडीके हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम:कर्मचारियों को दिलाई शपथ; स्वास्थ्य प्रबंधक बोले- सही ट्रेनिंग से इमरजेंसी में बचाए जा सकते हैं लोग

बीडीके हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम:कर्मचारियों को दिलाई शपथ; स्वास्थ्य प्रबंधक बोले- सही ट्रेनिंग से इमरजेंसी में बचाए जा सकते हैं लोग

झुंझुनूं : झुंझुनूं के बीडीके हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी सप्ताह के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस दौरान अस्पताल के सभी स्वास्थ्यकर्मियों और लोगों को अग्नि सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। यह कार्यक्रम देशभर के चिकित्सा संस्थानों में 21 अप्रैल से 26 अप्रैल 2025 तक मनाए जा रहे फायर सेफ्टी सप्ताह के तहत हुआ। इस साल कार्यक्रम की थीम है- ‘एकजुट हो, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्ज्वलित करें’।

कार्यक्रम में पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र भाम्बू ने कहा- अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थानों पर अग्नि सुरक्षा की जानकारी होना आवश्यक है। यदि आमजन और स्वास्थ्यकर्मी समय पर उचित कार्रवाई करना जानेंगे तो आगजनी की घटनाओं से होने वाले जान-माल के नुकसान को काफी हद तक रोका जा सकता है। डॉ. भाम्बू ने इस प्रकार के जागरूकता अभियानों को नियमित आयोजित करने की आवश्यकता बताई।

प्रोटोकॉल की जानकारी दी

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ. नावेद अख्तर ने अग्नि प्रबंधन के लिए अपनाए जाने वाले RACE प्रोटोकॉल की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया- आग लगने की स्थिति में रेस्क्यू अलार्म बजाना, नियंत्रण करना और आग बुझाने समेत अन्य जानकारी दी गई। इसके साथ ही उन्होंने अग्निशमन यंत्रों के उपयोग की विधि बताने के लिए PASS प्रोटोकॉल का प्रदर्शन भी किया। डॉ. अख्तर ने कहा- इस प्रकार के छोटे-छोटे प्रशिक्षण भी आपातकालीन स्थिति में एक बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं और कई लोगों की जान बचा सकते हैं।

सक्रिय भागीदारी और शपथ

इस जागरूकता कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ शर्मा, डॉ. विजय झाझड़िया, डॉ. दिनेश, स्वास्थ्यकर्मी आबिदा, मंजू अनुजा, सुमन और नर्सिंग के विद्यार्थियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी उपस्थित लोगों ने अग्नि सुरक्षा के नियमों का पालन करने और दूसरों को भी इस बारे में जागरूक करने की शपथ ली।

Related Articles