पिलानी में पानी की किल्लत से आक्रोश:12 दिन से प्रदर्शन जारी, AIDYO और AIKKMS ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
पिलानी में पानी की किल्लत से आक्रोश:12 दिन से प्रदर्शन जारी, AIDYO और AIKKMS ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

पिलानी : राजस्थान के पिलानी में जलापूर्ति की गंभीर समस्या के विरोध में प्रदर्शन लगातार 12वें दिन भी जारी है। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (AIDYO) और ऑल इंडिया खेत किसान मजदूर संगठन (AIKKMS) के कार्यकर्ताओं ने जलदाय विभाग के एईएन के माध्यम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों ने कस्बे में खाली पड़ी नगरपालिका द्वारा रखवाई गई पानी की टंकियों को भरने की मांग की है। साथ ही टंकियों की संख्या बढ़ाने और 24 घंटे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया है। महिलाओं ने बताया कि पानी की कमी से उन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदर्शन में संतरा, सोनू, द्रौपदी, अनीता समेत कई स्थानीय नागरिक शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या की लगातार अनदेखी कर रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा, तो आगामी निकाय चुनावों में पिलानी की जनता मतदान का बहिष्कार करेगी।