रींगस में खड़े टैंपो में लगाई आग, सीट जली:रात को शनि मंदिर के पास खड़ा कर घर गया था, सुबह देखा तो जला हुआ मिला
रींगस में खड़े टैंपो में लगाई आग, सीट जली:रात को शनि मंदिर के पास खड़ा कर घर गया था, सुबह देखा तो जला हुआ मिला

रींगस : रींगस के नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड नंबर 19 में एक टैंपो में आगजनी की घटना सामने आई है। शनि मंदिर के पास खड़े टैंपो में किसी ने रात के समय आग लगा दी। टैंपो चालक दीपक कुलदीप ने बताया कि वो रोजाना की तरह अपना टैंपो शनि मंदिर के पास खड़ा कर घर चला गया था। सुबह जब वो वापस आया तो देखा कि उसके टैंपो की सीट और अन्य सामान जला हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हैड कॉन्स्टेबल नागर मल सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।