सरदारशहर में सीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू:सूर्य मंदिर से पांच भाई चौक तक 88 लाख में बनेगी, 20 दिन में होगा पूरा
सरदारशहर में सीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू:सूर्य मंदिर से पांच भाई चौक तक 88 लाख में बनेगी, 20 दिन में होगा पूरा

सरदारशहर : सरदारशहर नगर परिषद क्षेत्र में सूर्य मंदिर से पांच भाई चौक तक की क्षतिग्रस्त सड़क का नवीनीकरण शुरू हो गया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) 88 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क का निर्माण करा रहा है। ये काम अगले 15 से 20 दिनों में पूरा होगा। इस मार्ग पर वर्षों से जगह-जगह गड्ढे हो गए थे। इससे वाहन चालकों को परेशानी होती थी। बारिश में गड्ढों में पानी भरने से दुर्घटना का खतरा रहता था।

सहायक अभियंता बजरंग भीचर ने बताया कि नवीन हॉस्पिटल से पांच भाई चौक तक 438 मीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है। सड़क की चौड़ाई 15 मीटर रखी गई है। इससे बरसात में जलभराव की समस्या नहीं होगी। तीन फीट तक मिट्टी और बालू की भराई की जा रही है।
बहादुरसिंह कॉलोनी में बरसात के दौरान पानी भरने से यातायात रुक जाता था। अब लेवलिंग कर स्थायी समाधान किया जा रहा है। कच्चा बस स्टैंड से न्यायिक मजिस्ट्रेट आवास तक पहले ही सीसी सड़क बन चुकी है। नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी ने कहा कि ये काम शहर के लिए बड़ी राहत है। शहर के अन्य क्षेत्रों के लिए भी विकास प्रस्ताव तैयार हैं। इन पर जल्द काम शुरू होगा।