[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 4 मई को : मुख्य अतिथि होगे सांसद इकरा हसन और मौलाना उस्मान लुधियानवी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 4 मई को : मुख्य अतिथि होगे सांसद इकरा हसन और मौलाना उस्मान लुधियानवी

मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 4 मई को : मुख्य अतिथि होगे सांसद इकरा हसन और मौलाना उस्मान लुधियानवी

झुंझुनूं : शुक्रवार देर शाम मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट की अहम मीटिग अध्यक्ष इन्जीनीयर इब्राहिम खान की अध्यक्षता मे हुई जिसमे फ्रंट के सभी सदस्यो ने प्रतिभा सम्मान समारोह आग़ाज़-5 अगले महीने की 4 मई को करने का निर्णय लिया गया। इस बार आगाज-5 प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य आतिथि होगे पंजाब के शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी और कैराना(यूपी) की सांसद इकरा हसन। यह जानकारी देते हुऐ फ्रंट के अध्यक्ष इन्जीनीयर इब्राहिम खान ने बताया कि इस बार दोनो मुख्य अतिथि के अलावा झुंझुनूं के पूर्व जिला कलेक्टर उमरदिन खान को इस प्रोग्राम मे अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया गया है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर मीटिग मे हाजी तहसीन अली कुरैशी, बरकत गहलोत, हाजी तैय्यब अली खोखर, अताउर्रहमान कुरैशी, शाकिर खोखर, इम्तियाज तगाला, महफूज अली फौजी, युनुस रंगरेज, रफीक पहाडियान, अली हसन बाबू, जाकिर झुंझुनूंवाला, शफीक नूआ, रजब चौहान, पेन्टर रहमान सैय्यद, हाफिज मुमताज, मखदूम अहमद, अजीज जाटू, परवेज खान चायल, शमशाद खान, निसार भारू, आरिफ भारू, उमर कुरैशी, डा.इरफान सैय्यद, लतीफ खान, अब्दुल सतार, आमिन रंगरेज, असगर अली, सलमान खान सहित फ्रंट के सदस्य मौजूद थे।

Related Articles