खेतड़ी में चला प्रशासन का पीला पंजा, बगड़ियों की ढाणी में गैर मुमकिन नदी से 6 बीघा में अतिक्रमण हटाया
खेतड़ी में चला प्रशासन का पीला पंजा, बगड़ियों की ढाणी में गैर मुमकिन नदी से 6 बीघा में अतिक्रमण हटाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी क्षेत्र के राजोता ग्राम पंचायत के राजस्व गांव चीरानी की बगड़ियों की ढाणी में गैर मुमकिन नदी में गुरुवार को अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान गिरदावर राकेश कुमार के नेतृत्व में तहसीलदार सुनील कुमार के आदेश पर नानूवाली बावड़ी पटवारी भगवानाराम ,राजोता पटवारी रोताश कुमार और गोठड़ा पटवारी वीरेंद्र सिंह ने जेसीबी की सहायता से करीब 6 बीघा में अतिक्रमण हटाया गया। बगड़ियों की ढाणी में दो व्यक्तियों ने गैर मुमकिन नदी में तारबंदी कर अतिक्रमण कर रखा था। इस अतिक्रमण के कारण श्मशान भूमि में जाने वाला रास्ता सकडा हो गया था, जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी। इस संबंध में तहसील कार्यालय में शिकायत की गई थी, जिसके बाद तहसीलदार के आदेश पर अतिक्रमण हटाया गया। गिरदावर राकेश कुमार ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में अतिक्रमण न करें। अगर ऐसा होता है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।