सिंघाना की बेटी ने खेलो इंडिया नेशनल सब जूनियर पंचक सलाट प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, हुआ स्वागत
सिंघाना की बेटी ने खेलो इंडिया नेशनल सब जूनियर पंचक सलाट प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, हुआ स्वागत

सिंघाना : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित खेलो इंडिया की पंचक सलाट नेशनल महिला सब जूनियर प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली सिंघाना की बेटी चारु पुत्री विजेंद्र खोवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कस्बे की गीता भवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय पांडे रहे। विशिष्ट अतिथियों में पंचायत समिति सदस्य शकुंतला यादव, अमिता वत्स, सज्जन यादव रहे। अध्यक्षता एडवोकेट जगदीश प्रसाद ने की। कोच अभिषेक ने बताया चारू ने ऑल इंडिया लेवल की खेलो इंडिया प्रतियोगिता में कई राज्यों की खिलाड़ियों को हराया है। उसने बेस्ट 12 में स्थान प्राप्त करके सिंघाना व राजस्थान का नाम रोशन किया है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर दादा विनोद कुमार व दादी सावित्री देवी ने बेटी को आशीर्वाद दिया। स्वागत समारोह में पूर्व उपाध्यक्ष विक्रम, ओमप्रकाश नेहरा, गुड्डू जांगिड़, प्रताप, भूदेव, अमित कुमार, उत्तम जांगिड़, प्रवेंद्र स्वामी, भंवर राजोरा, संतोष सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।