सुलताना में शॉर्ट सर्किट से पशुओं का चारा जला:किसान को हजारों रुपए का नुकसान, आसपास के ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू
सुलताना में शॉर्ट सर्किट से पशुओं का चारा जला:किसान को हजारों रुपए का नुकसान, आसपास के ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू

सुलताना : झुंझुनूं के सुलताना शहर के जोड़िया मार्ग पर स्थित राधास्वामी सतसंग भवन के पास खेत में आग लग गई। किसान राजपाल लाम्बा के खेत में रखे पशुओं के चारे में अज्ञात कारणों से विद्युत शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। इस आगजनी में किसान को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार आग दोपहर के समय लगी, जिसके बाद खेत में धुएं और लपटों को देखकर आसपास के किसान और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। अपनी सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए, उन्होंने तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने पानी और मिट्टी का उपयोग कर आग को फैलने से रोका, जिससे आसपास के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल सुरक्षित बच गई। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
पीड़ित किसान राजपाल लाम्बा ने घटना के बारे में बताते हुए कहा- आग लगने के तुरंत बाद फायर बिग्रेड को कई बार फोन किया, लेकिन दमकल की गाड़ी काफी देर बाद मौके पर पहुंची, जब तक ग्रामीणों ने आग पर लगभग पूरी तरह से काबू पा लिया था। सुलताना के सहायक अभियंता ने भी लापरवाही की। क्षेत्र में बार-बार हो रहे शॉर्ट सर्किट की समस्या के बारे में कई बार सहायक अभियंता को सूचित किया था, लेकिन शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया।