श्योराण की ढाणी को अलग पंचायत बनाने की मांग:2200 से ज्यादा आबादी वाले गांव के लोगों ने कलेक्टर को दिया भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव
श्योराण की ढाणी को अलग पंचायत बनाने की मांग:2200 से ज्यादा आबादी वाले गांव के लोगों ने कलेक्टर को दिया भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं के पिलानी पंचायत समिति क्षेत्र के श्योराण की ढाणी के सैकड़ों ग्रामवासी आज जिला कलेक्टर से मिले। उन्होंने अपने गांव को अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग की। परिसीमन में श्योराण की ढाणी को भोबिया ग्राम पंचायत से जोड़ने का प्रस्ताव है। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया है। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन और शपथ पत्र सौंपा। इसमें गांव के भामाशाहों ने प्रशासनिक कार्यालयों और सरकारी भवनों के लिए अपनी निजी खातेदारी की जमीन में से भूमि उपलब्ध करवाने का वादा किया है।
2011 की जनगणना के मुताबिक श्योराण की ढाणी की आबादी भोबिया से ज्यादा है। वर्तमान में यहां 2200 से अधिक लोग रहते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि राजनीतिक कारणों से उन्हें भोबिया से जोड़ा जा रहा है। श्योराण की ढाणी में पहले से ही राजकीय विद्यालय, खेल मैदान और पंचायत कार्यालय के लिए अस्थायी भवन मौजूद है। ग्रामीणों ने जमाबंदी के साथ स्टांप पेपर पर शपथ पत्र भी दिया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में और जमीन की जरूरत पड़ने पर वे वह भी देने को तैयार हैं।
ग्रामीणों में पुर्णमल मेघवाल, ईश्वर श्योराण, सूबे. शेरसिंह शेखावत, जाफर खान, महेंद्र सिंह शेखावत, सुबे. शोकिन अली, मदन सिंह शेखावत, सत्यप्रकाश श्योराण, सुरेन्द्र चाहर, सुरेश किराड़, उदमीराम श्योराण, सुशील शर्मा, बुटिराम महला, मुबारिक खान, सुरज कटेवा इत्यादि के साथ काफी संख्या में युवा एवं मातृ शक्ति शामिल रही।