[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाजपुर नया को नगर परिषद में शामिल करने का विरोध:जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खाजपुर नया को नगर परिषद में शामिल करने का विरोध:जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया

खाजपुर नया को नगर परिषद में शामिल करने का विरोध:जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया

झुंझुनूं : झुंझुनूं में खाजपुर नया ग्राम पंचायत को विभाजित कर उसे नगर परिषद में शामिल करने के नए परिसीमन प्रस्ताव के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध तेज हो गया है। सरपंच भागीरथ बुडानिया के नेतृत्व में मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने पंचायत भवन से कलेक्ट्रेट तक मार्च किया और मुख्य द्वार पर पंचायत को विभाजित करने और नगर परिषद में शामिल करने का कड़ा विरोध दर्ज कराया।

विरोध सभा में सरपंच भागीरथ बुडानिया ने कहा- मुख्यालय से नौ किलोमीटर दूर होने के बावजूद उनकी पंचायत के आधे गांव को नगर परिषद में जोड़ा जा रहा है, जबकि आधे गांव के निवासियों की इच्छा के विरुद्ध उसे दूसरी पंचायत के साथ जोड़ा जा रहा है। सरपंच बुडानिया ने राजस्थान पंचायत अधिनियम 1953 का हवाला देते हुए बताया- क्षेत्रफल की दृष्टि से बहुत बड़ी होने के बावजूद खाजपुर नया पंचायत का हेडक्वार्टर गांव से राजनीतिक दुर्भावना से विलोपित किया जा रहा है।

विरोध प्रदर्शन के बाद सरपंच बुडानिया, उपसरपंच विजयपाल, ग्रा.से.स. अध्यक्ष हरिसिंह महला व पांच गांवों के साथ खाजपुर नया, खाजपुर पुराना के ग्रामवासियों ने एकजुट होकर तीनों गांवों को मिलाकर पंचायत बनाने व नगर परिषद व अन्य पंचायत में शामिल न करने का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा।

ज्ञापन में उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि तीनों गांवों को मिलाकर पंचायत बनाने के लिए वे सरकार द्वारा निर्धारित मानक भी पूरे कर रहे हैं और उनके गांवों की नगर परिषद से अधिक दूरी भी परिषद में शामिल करने का औचित्यपूर्ण कारण नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने और उनकी मांगों को सुनने की अपील की है।

Related Articles