सरदारशहर में ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन:ढाणी तेतरवाल को देवासर से हटाकर बोघेरा में जोड़ने की मांग, बोले-23 किलोमीटर की दूरी
सरदारशहर में ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन:ढाणी तेतरवाल को देवासर से हटाकर बोघेरा में जोड़ने की मांग, बोले-23 किलोमीटर की दूरी

सरदारशहर : सरदारशहर के ढाणी तेतरवाल के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम डॉ. द्विव्या चौधरी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। गांव वालों ने बताया कि उनकी ढाणी को बोघेरा ग्राम पंचायत से हटाकर देवासर ग्राम पंचायत में जोड़ा गया है। देवासर ग्राम पंचायत 23 किलोमीटर दूर स्थित है। गांव के चुन्नीलाल तेतरवाल और भागिरथ नाई ने बताया कि देवासर जाने के लिए दो ग्राम पंचायतों – बोघेरा और बिल्यूबास रामपुरा को पार करना पड़ता है। ग्रामीणों ने इस मामले में जिला कलेक्टर को भी अवगत करवा दिया है।
ये रहे मौजूद
विरोध प्रदर्शन में चुन्नीलाल तेतरवाल, भागिरथ नाई, महावीर तेतरवाल, पतराम मेघवाल, चलूराम तेरवाल, जगदीश, किशनलाल, संदीप कड़वासरा, विघाधर, मांगीलाल, जोतराम, धीरसिंह, अशोक मेघवाल, हंसराज और पालाराम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।