अंबेडकर जयंती पर सुजानगढ़ में उमड़ा जनसैलाब:युवाओं ने जोश के साथ निकाली रैली, कई संगठनों ने किया स्वागत
अंबेडकर जयंती पर सुजानगढ़ में उमड़ा जनसैलाब:युवाओं ने जोश के साथ निकाली रैली, कई संगठनों ने किया स्वागत

सुजानगढ़ : अंबेडकर जयंती पर सुजानगढ़ के नए बस स्टैंड से स्टेशन रोड होते हुए शहर के मुख्य बाजार तक रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। डीजे, ट्रैक्टर व झांकियों सहित निकली रैली में युवा नीले रंग के झंडे लहराते हुए जय भीम के नारे लगाते चल रहे थे।

रैली का भोजलाई चौराहे पर राष्ट्रीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कीलका, कांग्रेस कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं और घंटाघर के पास विश्व हिंदू परिषद भाजपा ने स्वागत किया। पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, प्रधान मनभरी देवी, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, विधायक मनोज मेघवाल, इदरीश गौरी, उपसभापति अमित मारोठिया, एडवोकेट तिलोकचंद, सुरजाराम डाबरिया, दीपाराम सांडेला, गंगाधर लाखन, पार्षद रेवंतमल पंवार, प्रदेश वाल्मीकि, संजय आर्य, अजय ढेनवाल सहित बड़ी संख्या लोग साथ रहे। रैली का गांधी चौक में समापन हुआ। जहां बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी गई।
