किराणा व्यापारी का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर 52 हजार लूटे:महिला समेत 4 आरोपियों ने सोने के गहने भी छीने
किराणा व्यापारी का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर 52 हजार लूटे:महिला समेत 4 आरोपियों ने सोने के गहने भी छीने

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू में एक किराणा व्यापारी के साथ होम डिलीवरी के बहाने बड़ी वारदात सामने आई है। निशा उर्फ दीक्षा नाम की महिला ने 7 अप्रैल की शाम को व्यापारी को 1200 रुपए के सामान की होम डिलीवरी के लिए फोन किया। व्यापारी जब जहाज कोठी के पास स्थित घर पर सामान देने पहुंचा, तो महिला ने उसे अंदर बुलाया। इसी दौरान ऊपरी कमरे से सोनू गोस्वामी, अनिल और एक अन्य युवक आ गए। आरोपियों ने व्यापारी के साथ मारपीट शुरू कर दी।
आरोपियों ने व्यापारी की जेब से 6,500 रुपए निकाल लिए। उसके गले से सोने की चेन और अंगूठी भी छीन ली। इसके बाद उसके कपड़े उतरवाकर शराब का गिलास पकड़ा दिया और नग्न अवस्था में वीडियो बना लिया। लोहे के एक्सल से मारपीट कर व्यापारी के मोबाइल से 52 हजार रुपए से अधिक का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करवा लिया। पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली थाने में महिला निशा उर्फ दीक्षा, सोनू गोस्वामी, अनिल और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोपी अब वीडियो वायरल करने की धमकी देकर तीन लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।