डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती पर कई समाजसेवी हुए सम्मानित
डॉ भीमराव राव अम्बेडकर की 134वीं जयंती पर कई समाजसेवी हुए सम्मानित

झुंझुनूं : डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती आज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग झुंझुनूं मुख्याल्य में बड़ी धूमधाम से मनाई गई। अध्यक्षता उप निदेशक डॉ पवन पुनिया सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग झुंझुनूं ने की। विशिष्ट अतिथी हिमांसु जनसम्पर्क अधिकारी, दयानंद निदेश कृषी विभाग, विजय पाल उपनिदेशक उधान विभाग थे इन सब ने डॉ भीमराव अम्बेडकर दीप प्रज्वलित कर श्रध्दांजली दी और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आहान किया। डॉ पुनिया ने बताया की आंबेडकर के योगदान को याद करने के लिये 14 अप्रैल को एक उत्सव से कहीं ज्यादा उत्साह के साथ लोगों के द्वारा आंबेडकर जयंती को मनाया जाता है। डॉ पुनिया ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दी जाने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और यंहा पर उपस्तिथ सभी को सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगो तक पहुचाने के लिए कहा गया। इस मोके पर आज अनुसूचित जात्तीयो/जनजातियो हेतु उल्लेखनीय कार्य करने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग झुंझुनूं द्वारा लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट झुंझुनूं प्रभारी मनोज कुमार गनोलिया को अम्बेडकर सामाजिक सेवा पुरुस्कार 2025 के रूप में प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ये सम्मान इनके द्वारा किये गये दिव्यांग लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए किया गया हे इनके साथ रामस्वरूप वर्मा (समाजसेवी), पवन कुमार(समाजसेवी), मंजू चंदानी (समाजसेवी), सुनीता ढाका (समाजसेवी), कृष्ण कुमार राठी (विभागीय योजना), राजेन्द्र कुमार धवल (विभागीय योजाना) को भी सम्मानित किया गया। इन सभी ने अपने-अपने स्तर पर अपने क्षेत्र में सामाजिक कार्यो में विशेष योगदान किया हे। इस डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के समस्थ कर्मचारीगण व समाज कल्याण विभाग के छात्रावास के समस्त छात्र मोजूद थे।