[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कुहाड़वास गांव में धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

कुहाड़वास गांव में धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती

कुहाड़वास गांव में धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती

बुहाना : कुहाड़वास गांव में सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाई गई। गांव के नवयुवक मंडल के युवाओं ने एकजुट होकर इस महत्वपूर्ण अवसर का आयोजन किया। मंडल के सदस्यों ने गांव के बच्चों और बुजुर्गों को एकत्रित कर अंबेडकर जयंती मनाने के महत्व और इसके पीछे के कारणों से अवगत कराया। इस अवसर पर कपिल कुमार ने विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके कारण आज सभी नागरिकों को समानता और न्याय का अधिकार प्राप्त है।

नवयुवक मंडल के युवाओं ने गांव में जागरूकता रैली भी निकाली, जिसमें बाबा साहेब के विचारों और आदर्शों को नारों और संदेशों के माध्यम से प्रसारित किया गया। इस पहल की गांव के लोगों ने सराहना की और युवाओं के प्रयासों को सराहा। इस अवसर पर गांव के कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे, जिन्होंने बाबा साहेब के जीवन और कार्यों पर अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने उनके योगदान को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

अंबेडकर जयंती का यह आयोजन कुहाड़वास गांव में सामाजिक समरसता और जागरूकता का संदेश देता हुआ संपन्न हुआ। युवाओं द्वारा इस प्रकार के आयोजन निश्चित रूप से नई पीढ़ी को बाबा साहेब के विचारों से जोड़ने और उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने में सहायक होंगे। इस मौके पर छैलूराम, संदीप, हिम्मत सिंह, अमित कुमार, माईधन भूरिया, महेंद्रसिंह, प्रवीण, सुखविंदर, करणसिंह, नवीन, मनीष, विनोद आदि मौजूद थे।

Related Articles