[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में शराब ठेके के विरोध में ग्रामीणों का विरोध-प्रदर्शन:बोले- शराब पीकर मारपीट व गाली-गलौज करते शराबी, रास्ते से ठेका हटाने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

सीकर में शराब ठेके के विरोध में ग्रामीणों का विरोध-प्रदर्शन:बोले- शराब पीकर मारपीट व गाली-गलौज करते शराबी, रास्ते से ठेका हटाने की मांग

सीकर में शराब ठेके के विरोध में ग्रामीणों का विरोध-प्रदर्शन:बोले- शराब पीकर मारपीट व गाली-गलौज करते शराबी, रास्ते से ठेका हटाने की मांग

लक्ष्मणगढ़ : सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में जोगियों का बास गांव के आम रास्ते पर खोले गए शराब ठेके के विरोध में ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि शराबी शराब पीकर यहां से गुजरने वाले लोगों के साथ गाली-गलौज करते हैं। जिसे पूरे गांव के लोग परेशान हैं।

ग्रामीणों ने बताया- इस रास्ते से दिनभर लोगों की आवाजाही रहती है। महिलाएं व बच्चे भी इस रास्ते से खेतों व गांव को जाने के लिए गुजरते हैं। शराबी बीच रास्ते में शराब पीकर पड़े रहते हैं और ग्रामीणों से मारपीट करते हुए गाली-गलौज करते हैं। इसके साथ ही आम रास्ते पर कांच की बोतलें व कांच बिखरा हुआ रहता है जिससे राहगीर को परेशानी होती है।

ग्रामीणों की मांग है कि इस रास्ते पर बनाए गए शराब ठेके को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। अन्यथा ग्रामीण आने वाले दिन में एकजुट होकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा- अगर शराब ठेके को लेकर यहां कोई विवाद होता है तो पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles