[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में चचेरे भाइयों की स्विफ्ट खड़े ट्रक में घुसी,मौत:विदेश से लौटा तो जयपुर लेने आया था, कार के परखच्चे उड़े; 1 दोस्त भी घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में चचेरे भाइयों की स्विफ्ट खड़े ट्रक में घुसी,मौत:विदेश से लौटा तो जयपुर लेने आया था, कार के परखच्चे उड़े; 1 दोस्त भी घायल

सीकर में चचेरे भाइयों की स्विफ्ट खड़े ट्रक में घुसी,मौत:विदेश से लौटा तो जयपुर लेने आया था, कार के परखच्चे उड़े; 1 दोस्त भी घायल

सीकर : अपने दोस्त के साथ विदेश आए भाई को लेकर लौट रहे युवक की कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर में घुस गई। हादसे में दोनों चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथी घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। हादसा इतना भीषण था कि कार आगे से बुरी तरह डैमेज हो गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मामला सीकर सदर थाना इलाके के रशीदपुरा गांव का 9 बजे का है।

ASI हनुमानराम ने बताया- हादसे में दो चचेरे भाई अनिल महला (29) पुत्र रामस्वरूप और कृष्णा जाखड़ (25) पुत्र हरिराम जाखड़ की मौत हो गई। जबकि कृष्णा का एक दोस्त श्रवण (25) घायल है। जिसे सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं दोनों भाइयों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

दुबई में जॉब करता था

पुलिस ने बताया- अनिल दुबई में रहकर जॉब करता है। आज वह फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा था। उसे लेने कृष्णा और उसका दोस्त श्रवण सीकर से जयपुर पहुंचे थे। इसके बाद सीकर के रास्ते में रशीदपुरा गांव के पास पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे खड़े कंटेनर में स्विफ्ट कार पीछे से घुस गई। हादसे में अनिल और कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, अनिल के पिता नहीं हैं, उनकी पहले ही मौत हो चुकी है। वह परिवार में इकलोता कमाने वाला था। दुबई में रहकर ड्राइवर का काम करता था और वहीं से परिवार को कुछ रुपया भेजता था।

तस्वीरों में देखिए हादसा…

तस्वीर, हादसे के वक्त की है। इसी स्विफ्ट कार में चचेरे भाई अनिल और कृष्ण सवार थे। वहीं कृष्ण का एक दोस्त श्रवण भी कार में था।
तस्वीर, हादसे के वक्त की है। इसी स्विफ्ट कार में चचेरे भाई अनिल और कृष्ण सवार थे। वहीं कृष्ण का एक दोस्त श्रवण भी कार में था।
इसी जगह कंटेनर में कार घुसी थी और मिनटों में दोनों ने दम तोड़ दिया।
इसी जगह कंटेनर में कार घुसी थी और मिनटों में दोनों ने दम तोड़ दिया।
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के राहगीर और ग्रामीण पहुंचे थे।
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के राहगीर और ग्रामीण पहुंचे थे।

Related Articles