[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पाटन के छाजा का नांगल में पानी के लिए परेशान:स्थानीय बोले-पानी का वैकल्पिक स्त्रोत नहीं, आंदोलन की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

पाटन के छाजा का नांगल में पानी के लिए परेशान:स्थानीय बोले-पानी का वैकल्पिक स्त्रोत नहीं, आंदोलन की चेतावनी

पाटन के छाजा का नांगल में पानी के लिए परेशान:स्थानीय बोले-पानी का वैकल्पिक स्त्रोत नहीं, आंदोलन की चेतावनी

पाटन : पाटन के पास छाजा का नांगल में पेयजल संकट से आमजन परेशान हैं। ग्रामीणों को 6 दिन में केवल एक बार पानी की सप्लाई मिल रही है। राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के 350 छात्र भी पानी की कमी से परेशान हैं। क्षेत्र में पीने के पानी का कोई वैकल्पिक स्रोत नहीं है। पानी की सप्लाई के समय लोग घरों के बाहर बर्तन रखकर इंतजार करते हैं।

ग्रामीण दिनेश यादव ने बताया-जल जीवन मिशन के तहत अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है। विधायक सुरेश मोदी ने तीन साल पहले अपने कोटे से बोरिंग करवाई थी। मगर बोरिंग में पानी की मात्रा कम होने से समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने अधिकारियों और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि एक-दो दिन में स्थिति में सुधार नहीं होता है तो वे प्रदर्शन करेंगे।

पीएचईडी विभाग के सहायक अभियंता राजेंद्र मीणा ने बताया-जीआरजी इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड जयपुर को 2022-23 में वर्क ऑर्डर दिया गया था। कंपनी को नोटिस भेजा गया है। यदि जल्द ही योजना को क्रियान्वित नहीं किया गया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles