[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस में पंचायत समिति के गठन की मांग:दादिया रामपुरा में बैठक, जनप्रतिनिधियों ने बनाई संघर्ष समिति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

रींगस में पंचायत समिति के गठन की मांग:दादिया रामपुरा में बैठक, जनप्रतिनिधियों ने बनाई संघर्ष समिति

रींगस में पंचायत समिति के गठन की मांग:दादिया रामपुरा में बैठक, जनप्रतिनिधियों ने बनाई संघर्ष समिति

रींगस : रींगस क्षेत्र में पंचायत समिति के गठन की मांग तेज हो गई है। दादिया रामपुरा गांव के ग्राम पंचायत भवन में शनिवार शाम को इस मुद्दे पर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से संघर्ष समिति का गठन किया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य और पटवारी का बास के सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट सांवर चौधरी ने कहा-रींगस को पंचायत समिति की बहुत जरूरत है। उन्होंने नई पंचायत समिति के गठन का प्रस्ताव रखा। सभी उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। दादिया रामपुरा के सरपंच शंकर लाल महला ने बताया कि वे जिला कलेक्टर को मांग पत्र सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति बनने तक संघर्ष जारी रहेगा।

बैठक में सरगोठ ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र बेनीवाल, पटवारी का बास के प्रशासक कृष्णा घोसलिया और लांपुवा के प्रशासक संतरा देवी समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे। सभी ने संघर्ष में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर सुरेश महला, छीतरमल, एडवोकेट सीताराम पावंडा, हरफूल कुमावत समेत अन्य जन प्रतिनिधियों ने सशक्त आंदोलन की घोषणा की। सभी ने एकजुट होकर इस मांग को पूरा करवाने का संकल्प लिया।

Related Articles