[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में सांसद अमराराम की जनसुनवाई:आमजन ने बताई पेयजल से जुड़ी समस्याएं, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन का मुद्दा भी छाया रहा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में सांसद अमराराम की जनसुनवाई:आमजन ने बताई पेयजल से जुड़ी समस्याएं, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन का मुद्दा भी छाया रहा

नीमकाथाना में सांसद अमराराम की जनसुनवाई:आमजन ने बताई पेयजल से जुड़ी समस्याएं, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन का मुद्दा भी छाया रहा

नीमकाथाना : माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य और सीकर लोकसभा सांसद अमराराम ने नीमकाथाना पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई की। उन्होंने सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तक क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई में लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। मुख्य मुद्दों में पीने के पानी की किल्लत शामिल थी। जल जीवन मिशन के कार्यों को पूरा करने की मांग की गई। लोगों ने ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन में राजनीतिक पूर्वाग्रह की शिकायत की।

अन्य प्रमुख मुद्दों में नगरपालिका में फर्जी वसीयतनामा से नामांतरण, सड़कों की खराब स्थिति और बिजली की समस्या शामिल थी। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, बढ़ते अपराधों पर रोक और पीएसीएल में जमा राशि वापसी की मांग भी रखी गई। किसानों ने सरसों और चने की सरकारी खरीद नहीं होने का मुद्दा उठाया। शहीद अनुकंपा नियुक्ति और रायपुर बांध के पुनर्जीवन की मांग भी की गई। माकपा तहसील सचिव गोपाल सैनी ने बताया कि सांसद अमराराम अब हर महीने एक दिन नीमकाथाना में जनसुनवाई करेंगे।

Related Articles