[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पचेरी कलां में श्री करणी धाम के स्थापना दिवस पर होंगे धार्मिक आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

पचेरी कलां में श्री करणी धाम के स्थापना दिवस पर होंगे धार्मिक आयोजन

20 अप्रैल को विशाल जागरण व आकर्षक झांकियां तथा 21 अप्रैल को लगेगा विशाल मेला व भंडारा

पचेरी कलां : पचेरी कलां में श्री करणी मां धाम के तीसरे स्थापना दिवस पर दो दिन तक लगातार धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम प्रभारी गुरुजी हरीश लाटा व पंडित विकास शर्मा ने बताया कि 21 अप्रैल सोमवार को करणी मां धाम का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। 20 अप्रैल रविवार को रात्रि 8 बजे विशाल जागरण होगा। जिसमें विकास जांगिड़ एंड पार्टी के कलाकार सुमन तंवर, मनीष भारद्वाज, अन्नू सोनी आदि माता का गुणगान करेंगे। तथा श्याम म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति देंगे। 21 अप्रैल सोमवार को सुबह 8 बजे गाजे बाजे से देशणोक की तर्ज पर करणी माता गांव भ्रमण परिक्रमा का आयोजन होगा। तथा सुबह 11 बजे से विशाल भंडारा लगेगा जो दिनभर चलेगा। भंडारे में पचेरी सहित आस पास गांवों के लोग भी भाग लेंगे। तथा 21 अप्रैल को विशाल मेला भी लगेगा। कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं हैं।

Related Articles