अवैध खनन पर नीमकाथाना सदर पुलिस की कार्रवाई:4 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, अलग-अलग जिलों के चार आरोपी गिरफ्तार
अवैध खनन पर नीमकाथाना सदर पुलिस की कार्रवाई:4 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, अलग-अलग जिलों के चार आरोपी गिरफ्तार

नीमकाथाना : नीमकाथाना की सदर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चार ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक कंप्रेसर मशीन भी जब्त की है। एएसपी गिरधारी लाल शर्मा और सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन मीणा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने 8 अप्रैल 2025 को यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में सीकर के जयरामपुरा निवासी महेंद्र शर्मा, श्रीमाधोपुर के तीजावाला जोहड़ा निवासी झाबरसिंह, झुंझुनू के झड़ाया निवासी केशर गुर्जर और सीकर के गढ़कनेत निवासी बाबूलाल शामिल हैं।