[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस के वार्ड-34 में सड़क निर्माण का विरोध:लोगों ने कहा- ठेकेदार कर रहा घठिया सामाग्री का इस्तेमाल, काम रुकवाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

रींगस के वार्ड-34 में सड़क निर्माण का विरोध:लोगों ने कहा- ठेकेदार कर रहा घठिया सामाग्री का इस्तेमाल, काम रुकवाया

रींगस के वार्ड-34 में सड़क निर्माण का विरोध:लोगों ने कहा- ठेकेदार कर रहा घठिया सामाग्री का इस्तेमाल, काम रुकवाया

रींगस : रींगस नगर पालिका के वार्ड 34 में मंगलवार को स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया। वार्डवासियों का आरोप है कि ठेकेदार घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहा है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका की कार्यकारी अधिकारी सरिता चौधरी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि ठेकेदार टेंडर की शर्तों का पालन नहीं कर रहा है। निर्माण से पहले न तो रास्ते की सफाई की गई और न ही सीमेंट डालने से पहले पानी का छिड़काव किया गया।

वार्डवासियों के अनुसार मानक से कम सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। इससे सड़क की मोटाई कम हो रही है। उनका कहना है कि 10 साल की मांग के बाद शुरू हुआ यह निर्माण कार्य घटिया क्वालिटी का है। जब लोगों ने इसका विरोध किया तो ठेकेदार और निर्माण कर्मियों ने उनके पीछे जेसीबी मशीन दौड़ा दी। इस घटना से वार्डवासी काफी आक्रोशित हैं।

कार्यकारी अधिकारी सरिता चौधरी ने कहा कि शिकायत की जांच के लिए अधिकारियों को मौके पर भेजा जाएगा। ज्ञापन देने वालों में गजेंद्र सिंह बिजारनियां, नरसीराम, हरिराम, राजेंद्र सिंह, मोहन सिंह, हरिसिंह समेत कई वार्डवासी शामिल थे।

Related Articles