एसएफआई नीमकाथाना का दूसरा जिला सम्मेलन:विष्णु नायक बने जिला अध्यक्ष, विक्रम यादव महासचिव; 27 सदस्यीय कमेटी का गठन
एसएफआई नीमकाथाना का दूसरा जिला सम्मेलन:विष्णु नायक बने जिला अध्यक्ष, विक्रम यादव महासचिव; 27 सदस्यीय कमेटी का गठन

नीमकाथाना : नीमकाथाना में छात्र संगठन एसएफआई का दूसरा जिला सम्मेलन एक निजी गार्डन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विष्णु नायक ने की। अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील सचिव कामरेड रोशन ने उद्घाटन भाषण में छात्रों को शिक्षा के साथ अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया।
राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने नई शिक्षा नीति 2020 पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सरकार शैक्षणिक संस्थानों का निजीकरण कर रही है। स्कॉलरशिप बंद की जा रही है। छात्र संघ चुनावों पर रोक से लोकतांत्रिक व्यवस्था कमजोर होगी। जाखड़ ने छात्र संघ चुनाव बहाली के लिए राजस्थान में बड़े आंदोलन की घोषणा की।

DYFI नीमकाथाना के जिला महासचिव एडवोकेट गोपाल सैनी ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर शिक्षा और रोजगार का निजीकरण करने का आरोप लगाया।

पर्यवेक्षक पंकज गुर्जर ने 27 समय 27 सदस्य कमेटी का प्रस्ताव रखा। जिसमें जिला अध्यक्ष विष्णु नायक तथा जिला सचिव विक्रम यादव को चुना गया। पायल नायक, जितेंद्र यादव, शिवा वर्मा और संजय सैनी को जिला उपाध्यक्ष और मयंक शर्मा, नवीन ककराना, रचना सैनी, किरण सैनी, सीमा सैनी को संयुक्त सचिव चुना गया। दिनेश बेरवाल को सोशल मीडिया प्रभारी चुना गया। जिला कमेटी कार्यकारिणी सदस्य में पूजा योगी, गौतम गुर्जर, मनीष शर्मा, कशिश कुमारी, शाहरुख प्रधान, सपना कल्याण, मीनू सैनी, बलराम, मनमोहन यादव, ओमवीर सैनी, रिहान कुरैशी, निरंजन सैनी, इशिका प्रजापत को चुना गया।