[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मुफ्ती सलमान अजहरी कल पहुंचेंगे फतेहपुर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

मुफ्ती सलमान अजहरी कल पहुंचेंगे फतेहपुर

मुफ्ती सलमान अजहरी कल पहुंचेंगे फतेहपुर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : शोयब अली खान

फतेहपुर : फतेहपुर शेखावाटी के मदरसा दारुल उलूम सुलतानुल हिन्द में कल दस अप्रैल को सरकारे मदीना कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जाएगा, जिस में देश भर में मशहूर शेर ए हिंदुस्तान मुफ्ती सलमान अजहरी साहब क़िब्ला तशरीफ़ ला रहे हैं इनके अलावा आलिमे बाकमाल मुफ्ती जुबेर आलम मिस्बाही व शेर ए राजस्थान मुफ्ती शेर मुहम्मद खान भी शिरकत करेंगे । दारुल उलूम सुलतानुल हिन्द के मौलाना इम्तियाज अहमद सिद्दीकी साहब ने बताया सरकारे मदीना कॉन्फ्रेंस में जिन लड़के व लड़कियों ने कुरआन शरीफ मुकम्मल कर लिया है उनकी दस्तार बंदी की जाएगी और उनको सॉल उढ़ा कर सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा ।

प्रोग्राम ए जश्ने रिदाये फजीलत में सभी आलिम व आलिमाओ का बड़े पैमाने पर इस्तकबाल किया जाएगा, जश्न की तैयारियां जोरो शोरों पर चल रही हैं जिसमें बड़े टेंट व डेकोरेशन सहित हजारों मेहमानों के लिए खाने व पानी की व्यवस्था के साथ अच्छी साफ सफाई, अग्निशमन सेवा, इमरजेंसी हॉस्पिटल सेवा, वॉलेंटियर, पुलिस व्यवस्था आदि, रिपोर्टर शोयब अली खान ने बताया कि फतेहपुर शहर के मदरसा दारुल उलूम सुलतानुल हिन्द में दीनी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम भी दी जा रही है जिसमें काफी लड़कियां आलिमा व लड़के आलिम बन चुके हैं जिसमें सबसे बड़ा किरदार मौलाना इम्तियाज अहमद सिद्दीकी के साथ मौलाना फैजान अहमद सिद्दीकी, मुफ्ती सफीक अहमद, कारी मो. रफीक भाटी, हाफ़िज़ खुर्शीद साहब, मौलाना रेहान अहमद, रियाज अहमद, जियाउर रहमान, इरशाद, तनवीर इत्यादि ने खूब मेहनत की है इस प्रोग्राम व मदरसे के डायरेक्टर सेबान अहमद सिद्दीकी साहब का बहुत बड़ा सहयोग रहा है जो सभी प्रोग्राम व मदरसे को मैनेज करते हैं

Related Articles