विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डॉ. एसएन धौलपुरिया को सीएम ने किया सम्मानित
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डॉ. एसएन धौलपुरिया को सीएम ने किया सम्मानित

झुंझुनूं : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जयपुर में राज्य स्तरीय निरामय राजस्थान अभियान सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह सहित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व चिकित्सा मंत्री गजेंद्रसिंह द्वारा टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ. सत्यनारायण धौलपुरिया और झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत को भारत में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि सेंट्रल हेल्थ मंत्री जेपी नड्डा के द्वारा राजस्थान सरकार को 24 मार्च को दिल्ली में सम्मानित किया था।