टीबा बसई में रात्रिकालीन कुश्ती दंगल:फाइनल में मुकाबला बराबरी पर छूटा, दोनों को 11-11 हजार का इनाम
टीबा बसई में रात्रिकालीन कुश्ती दंगल:फाइनल में मुकाबला बराबरी पर छूटा, दोनों को 11-11 हजार का इनाम
खेतड़ी : टीबा बसई में टीबाला बालाजी महाराज के मेले पर आयोजित रात्रिकालीन कुश्ती दंगल में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। फाइनल मुकाबला गोठडी के चिराग पहलवान और जैलाफ के संजय पहलवान के बीच हुआ। दोनों पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया और मुकाबला बराबरी पर छूटा।
कमेटी ने दोनों पहलवानों को 11-11 हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर रहे और अध्यक्षता टीबा सरपंच कन्हैयालाल ने की। विधायक गुर्जर ने कहा कि तकनीकी युग में युवा परंपरागत खेलों से दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से इन खेलों में भागीदारी की अपील की।
कुश्ती दंगल के साथ लड़के-लड़कियों की दौड़ का भी आयोजन किया गया। बालाजी महाराज के मंदिर में टीबा, बसई, ईलाखर, गौरीर, दुधवा, शिमला, जमालपुर के साथ हरियाणा से भी श्रद्धालु पहुंचे। सभी ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
कार्यक्रम में छोटेलाल पहलवान, रूपचंद अवाना, अनुप अवाना, बाबूलाल अवाना, जयसिंह अवाना, महेंद्र पहलवान, कुलदीप केडी, अजीत पहलवान, राजेश अवाना, नारायण सिंह, सतपाल रावत, हवलदार बिजेंद्र लारा, अमन पहलवान समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1973501


