[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गुढ़ागौड़जी, बबाई और गोठड़ा होगी अब नई पंचायत समिति, चनाना रह गई अपडे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गुढ़ागौड़जी, बबाई और गोठड़ा होगी अब नई पंचायत समिति, चनाना रह गई अपडे

अब झुंझुनूं जिले में 14 पंचायत समिति हुई

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन का काम पूरा होने के बाद सोमवार को कलेक्टर रामावतार मीणा के हस्ताक्षरों से ड्राफ्ट का पब्लिकेशन हो गया है। ड्राफ्ट के अनुसार अब जिले में 11 से बढकर 14 पंचायत समितियां हो गई है। आज जो ड्राफ्ट जारी किया गया है। उसमें उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से गुढ़ागौड़जी, खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र से बबाई तथा नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से गोठड़ा को नई पंचायत समिति बनाने का प्रस्ताव प्राप्त होने के उपरांत ड्राफ्ट पब्लिकेशन किया गया है। नवलगढ़ में मुकुंदगढ़ को दूसरी पंचायत समिति बनाने की चर्चा थी। लेकिन मुकुंदगढ़ की जगह चौंकाने वाला नाम गोठड़ा आया है। इसके अलावा ग्राम पंचायतों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।

पंचायत समितियों के प्रारूप का प्रकाशन करते हुए आमजन से आपत्तियां मांगी है। इस पर 6 मई 2025 तक आपत्तियां दर्ज करवा सकेंगे। आपकों बता दें कि पूर्व में झुंझुनूं जिले में 11 पंचायत समिति थी। जिनमें झुंझुनूं, मंडावा, अलसीसर, खेतड़ी, सूरजगढ़, पिलानी, चिड़ावा, नवलगढ़, उदयपुरवाटी, बुहाना व सिंघाना शामिल है। अब इनमें तीन पंचायत समिति और जुड़ जाएगी। जिनमें गुढ़ागौड़जी, बबाई और गोठड़ा शामिल है। झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र से चनाना और भड़ौंदा को पंचायत समिति बनाने की चर्चा थी। लेकिन दोनों ही तय मापदंडों पर अनफिट रही। जिसके कारण इनका कोई ड्राफ्ट पब्लिकेशन नहीं हुआ है।

Related Articles