राजगढ़ में सड़क हादसे में मृतक के परिवार को मुआवजा:परिजनों के पक्ष में 1.18 करोड़ का क्लेम, 2023 में हुआ था हादसा
राजगढ़ में सड़क हादसे में मृतक के परिवार को मुआवजा:परिजनों के पक्ष में 1.18 करोड़ का क्लेम, 2023 में हुआ था हादसा

सादुलपुर : सादुलपुर में मोटर दुर्घटना दावाधिकरण न्यायालय के पीठासीन अधिकारी दीपक पाराशर ने मृतक के परिवार के पक्ष में 1 करोड़ 18 लाख 3 हजार 90 रुपये का मुआवजा मंजूर किया है। एडवोकेट मनोज पचार ने बताया-घटना 14 फरवरी 2023 की है। बलवीर सिंह अपनी कार से पूरु से राजगढ़ की ओर आ रहे थे। सुबह करीब 10 बजे मित्तला के पास एक बस चालक ने लापरवाही से कार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बलवीर को गंभीर चोटें आईं। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृतक की पत्नी, बच्चों और भाई ने न्यायालय में क्लेम याचिका दायर की। न्यायालय ने याचिका स्वीकार करते हुए 24 अप्रैल 2023 से 7.5 प्रतिशत ब्याज सहित मुआवजे का आदेश दिया। याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता मनोज पचार ने पैरवी की।