सीकर कृषि मंडी में चोरी करने वाले आरोपी पकड़े:पुलिस घटनास्थल पर लेकर पहुंची तो हाथ जोड़ते दिखे, कैश-ड्राई फ्रूट्स चुराए थे
सीकर कृषि मंडी में चोरी करने वाले आरोपी पकड़े:पुलिस घटनास्थल पर लेकर पहुंची तो हाथ जोड़ते दिखे, कैश-ड्राई फ्रूट्स चुराए थे

सीकर : सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में चोरी करने की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस टीम चोरों को लेकर कृषि मंडी में घटनास्थल पर पहुंची। जहां पुलिस कस्टडी में चोर जोड़ हाथ जोड़कर व्यापारियों से माफी मांगते हुए दिखे। इस दौरान व्यापारियों ने पुलिसकर्मियों का स्वागत किया।

कैश और ड्राई फ्रूट चुरा ले गए थे
ट्रेनी आईपीएस प्रशांत ने बताया- 25 मार्च की रात को चोरों ने सीकर कृषि मंडी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोर मंडी में स्थित दुकानों के ताले तोड़कर 2 लाख 17 हजार कैश, ड्राई फ्रूट्स व अन्य सामान चोरी कर भाग गए थे। चोरी की वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी। जिसमें दो चोर दिखाई दे रहे थे। चोरी के बाद आक्रोशित व्यापारियों ने कृषि मंडी का मुख्य गेट बंद कर विरोध-प्रदर्शन किया था। जिसके कारण जयपुर-सीकर हाईवे पर भारी जाम लग गया।
घटना की सूचना मिलने पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। चोरों ने मंडी में स्थित दुकान नंबर 4-5 व 25-26 को निशाना बनाया। चोरों ने नवीन ट्रेडिंग कंपनी व बजरंग एंड ब्रदर्स से करीब 2 लाख 17 हजार कैश, ड्राई फ्रूट्स और अन्य सामान चोरी किया। जबकि रामावतार अग्रवाल की दुकान न-25 व मनोहर लाल की दुकान नं-26 के ताले भी तोड़े। नवीन ट्रेडिंग कंपनी की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोर रिकॉर्ड हो गए।

पुलिस ने 10-10 हजार का इनाम रखा था
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया और 10-10 हजार का इनाम रखा। पुलिस ने राजस्थान, हरियाणा, पंजाब व हिमाचल प्रदेश में सभी रूटों, टोल नाकों पर 800 सीसीटीवी फुटेज चेक किए और आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की। पुलिस टीम ने हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, दिल्ली व हिमाचल में कई दिनों तक डेरा डालकर आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े के आरोपियों की पहचान शुभम गौतम, आगरा (उत्तरप्रदेश) व मुकेश, गुड़गांव (हरियाणा) के रूप में हुई है।
अन्य राज्यों में भी कर चुके वारदात
पकड़े गए दोनों चोर अंतर अंतरराज्यीय चोर गैंग के सदस्य हैं जो रात को दुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश के विभिन्न शहरों में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। चोरों को पकड़ने में कॉन्स्टेबल महावीर सिंह, बलबीर व अंकुश कुमार (साइबर सेल) की विशेष भूमिका रही है।