[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्कूल प्रशासन ने भामाशाह का किया सम्मान:गढी गांव के राजकीय विद्यालय में सुरक्षा के लिए लगवाए सीसीटीवी कैमरे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

स्कूल प्रशासन ने भामाशाह का किया सम्मान:गढी गांव के राजकीय विद्यालय में सुरक्षा के लिए लगवाए सीसीटीवी कैमरे

स्कूल प्रशासन ने भामाशाह का किया सम्मान:गढी गांव के राजकीय विद्यालय में सुरक्षा के लिए लगवाए सीसीटीवी कैमरे

रींगस : ग्राम पंचायत सरगोठ के गढी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भामाशाह गोपाल यादव का विशेष सम्मान किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार बाजिया ने बताया कि गोपाल यादव ने विद्यालय के सभी कक्षा कक्षों और परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। इससे छात्रों की सुरक्षा बढ़ेगी और शिक्षण व्यवस्था में सुधार होगा।

विद्यालय एसएमसी अध्यक्ष तेजपाल यादव के अनुसार, प्रधानाध्यापक बाजिया के कार्यकाल में भामाशाह की मदद से विद्यालय में नए भवन का निर्माण हुआ है। साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी जुड़ी हैं। इन सुधारों से विद्यालय में छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई है। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ ने भामाशाह गोपाल यादव को फूल मालाएं पहनाईं। उन्हें साफा पहनाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मालसिंह शेखावत, श्रवण यादव, अर्जुन लाल, मुकेश कुमावत, रामप्रसाद के साथ लीलावती, विमला देवी, निशा देवी, संतोष देवी और आकांक्षा देवी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles