[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में बोरवेल की केबल चोरी का सिलसिला जारी:वार्ड 16 में सार्वजनिक बोरवेल से 20 फीट केबल गायब, लोगों में आक्रोश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में बोरवेल की केबल चोरी का सिलसिला जारी:वार्ड 16 में सार्वजनिक बोरवेल से 20 फीट केबल गायब, लोगों में आक्रोश

चिड़ावा में बोरवेल की केबल चोरी का सिलसिला जारी:वार्ड 16 में सार्वजनिक बोरवेल से 20 फीट केबल गायब, लोगों में आक्रोश

चिड़ावा : चिड़ावा शहर में बोरवेल की केबल चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला वार्ड नंबर 16 के अरडावतिया मोहल्ले का है। यहां होली चौक पर स्थित सार्वजनिक बोरवेल की केबल चोरी हो गई। घटना का पता तब चला जब वार्ड निवासी संदीप सैनी सुबह 7 बजे पानी सप्लाई के लिए बोरवेल चलाने पहुंचे। मोटर का स्विच ऑन करने पर वह काम नहीं कर रही थी। जांच में पता चला कि करीब 20 फीट लंबी केबल गायब है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, बोरवेल की केबल में तांबे की मात्रा अधिक होती है। चोर इसी तांबे के लालच में सार्वजनिक और निजी बोरवेल की केबल चुरा रहे हैं। वार्ड वासियों का कहना है कि घटनास्थल के आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनकी मदद से चोरों का पता लगाया जा सकता है।

इससे पहले बावलिया बाबा समाधि स्थल के पास स्थित नंदी गौशाला के बोरवेल की केबल भी चोरी हुई थी। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस मामले का खुलासा होने से अन्य केबल चोरी की घटनाओं की भी जानकारी मिल सकती है। फिलहाल इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

Related Articles