शराब ठेका बंद करवाने के लिए रास्ता रोका:सोहली गांव में हिस्ट्रीशीटर समेत दो लोग गिरफ्तार, पुलिस से उलझने का आरोप
शराब ठेका बंद करवाने के लिए रास्ता रोका:सोहली गांव में हिस्ट्रीशीटर समेत दो लोग गिरफ्तार, पुलिस से उलझने का आरोप

पचेरीकलां : पचेरीकलां पुलिस ने सोहली गांव में शराब ठेका बंद करवाने की मांग को लेकर रास्ता रोकने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक थाने का हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सोहली से दुलोठ की तरफ जाने वाले रास्ते पर कुछ लोग शराब ठेके को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सूचना पर एचसी पूर्णमल के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
मौके पर 7-8 व्यक्ति बैठे मिले। उन्होंने कहा कि जब तक ग्राम सोहली में शराब ठेका बंद नहीं होगा, रास्ता बंद रहेगा। पुलिस की समझाइश पर अधिकतर लोग मान गए। लेकिन हिस्ट्रीशीटर अनूज उर्फ पप्पू और महेंद्र नहीं माने। दोनों आरोपी न केवल रास्ता खोलने से इनकार करते रहे, बल्कि पुलिस से उलझने लगे। इस पर पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने चेतावनी दी है कि इस तरह की हरकतों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में थानाधिकारी राजपाल सिंह, एचसी पूर्णमल, कॉन्स्टेबल कमलेश और रामसिंह की टीम शामिल थी।