खेतड़ीनगर में खान श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण:125 श्रमिकों की जांच की, खान सुरक्षा निदेशालय ने लगाया मेडिकल कैंप
खेतड़ीनगर में खान श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण:125 श्रमिकों की जांच की, खान सुरक्षा निदेशालय ने लगाया मेडिकल कैंप

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के केसीसी अस्पताल में खान सुरक्षा निदेशालय ने सोमवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में खेतड़ी, सीकर, झुंझुनूं समेत कई क्षेत्रों से आए 125 खदान श्रमिकों की जांच की गई। डायरेक्टर माइनिंग डॉ. आई सत्यनारायण मुख्य अतिथि रहे। रजनीश सिगड़ डिप्टी डायरेक्टर अजमेर रीजन विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता ने की। अतिथियों ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।
डॉ. सत्यनारायण ने कहा कि जन सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र मानवता की सेवा का सबसे बड़ा संस्थान है। डॉक्टर और स्टाफ द्वारा मरीज की पीड़ा को समझकर की गई सेवा बेहतर परिणाम देती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में व्यस्तता के कारण लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते। इसके कारण ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं। शिविर में खेतड़ी, सीकर, झुंझुनूं, नीमकाथाना, पाटन, डोकन, निमोद, छापोली, खंडेला, महुवा और उदयपुरवाटी की खदानों के श्रमिकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में डॉ. अभय कुमार, पीडी बोहरा, एस शिवदर्शी, डॉ. गोपाल राठी, नागेश राजपुरोहित, अर्नव भंडारी, विपिन शर्मा, डॉ.भानू, सुनील कटेवा, राजकुमार, मन्नालाल, महेंद्र सेन, डॉ.रमेश डागर, डॉ.रजनीश, डॉ.दीपिका, डॉ.काव्या, डॉ.ऋषभ, डॉ.राकेश, डॉ.लक्ष्मी, डॉ.प्रमोद, एस एस अली, वनेंदू भंडारी, हसरत हुसैन, कैलाश जिलोवा, भूपेश बंबोरिया समेत कई चिकित्सक और अधिकारी मौजूद रहे।