जसरापुर में संतोषी माता का मेला 1 अक्टूबर को भरेगा,मेला आयोजन की तिथि बदली
जसरापुर में संतोषी माता का मेला 1 अक्टूबर को भरेगा,मेला आयोजन की तिथि बदली
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : जसरापुर में संतोषी माता का मेला 1 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय मंदिर कमेटी, सरपंच और पंचों के साथ मिलकर लिया गया है। पहले यह मेला 8 अप्रैल को होना था, लेकिन अब इसे 1 अक्टूबर को आयोजित करने का फैसला किया गया है।यह मेला जसरापुर के रामसर जोड़ छाबड़िया वाला कुआं स्थित संतोषी माता मंदिर में आयोजित होगा। यह जानकारी भगत केसर देव छावड़ी ने दी है।