[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रिटायर्ड फौजी की हत्या करने यूपी से आए थे बदमाश:मास्टरमाइंड ने इंस्टाग्राम पर बात कर बुलाया था, चार युवक गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

रिटायर्ड फौजी की हत्या करने यूपी से आए थे बदमाश:मास्टरमाइंड ने इंस्टाग्राम पर बात कर बुलाया था, चार युवक गिरफ्तार

रिटायर्ड फौजी की हत्या करने यूपी से आए थे बदमाश:मास्टरमाइंड ने इंस्टाग्राम पर बात कर बुलाया था, चार युवक गिरफ्तार

सीकर : सीकर में रिटायर्ड फौजी के ब्लाइंड मर्डर मामले में मास्टरमाइंड सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने लूट के इरादे से मर्डर किया था। चारों आरोपी यूपी के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। घटना के दिन क्या लूटा गया, इस बारे में फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है।

घटना खाटूश्यामजी सदर थाना इलाके में 7 मार्च की है। एसपी भुवन भूषण यादव ने आज मामले का खुलासा करते हुए बताया- लिखमा का बास निवासी रिटायर्ड फौजी घीसालाल शर्मा का मर्डर हुआ था। मामले में आरोपी अमित कुमार मिश्रा (24) पुत्र राजेश कुमार,अनुज मिश्रा (19) पुत्र अवधेश मिश्रा,विदुर पंडित(26) रमेशचंद और अभय उर्फ अजय यादव(22) पुत्र रामनिवास को गिरफ्तार किया गया है।

मास्टरमाइंड खाटू में होटल पर करता था काम

एसपी ने बताया- रिटायर्ड फौजी खाटू में सहकारी समिति में गार्ड की नौकरी भी कर चुके थे। वे खाटू कस्बे में ठेले किराए पर देते थे और ब्याज का काम भी करते थे। ऐसे में पुलिस ने सबसे पहले शक के आधार पर राकेश सहित अन्य लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

इसके बाद ह्यूमन इंटेलिजेंस,तकनीकी सहायता और सीसीटीवी फुटेज के जरिए अमित कुमार मिश्रा को आईडेंटिफाई किया। जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। यह खाटू में पहले कई होटलों में कम कर चुका था साथ ही किराए के कमरे दिलाने का काम करता था।

यूपी से अपने दोस्तों को बुलाकर वारदात की

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि खाटू में रहने के चलते अमित को पता था कि रिटायर्ड फौजी ब्याज का काम करता है। ऐसे में उसके घर पर काफी पैसा हो सकता है। अमित ने 28 फरवरी को घीसालाल के घर की रैकी की। इसके बाद इंस्टाग्राम के जरिए यूपी के ही रहने वाले अपने परिचित अनुज मिश्रा,विदुर पंडित,अभय उर्फ अजय से कांटेक्ट कर उन्हें खाटू बुलाया।

चारों 3 मार्च को रिटायर्ड फौजी के घर पर गए थे। उस दिन वह अपने बेटे के पास जयपुर गए हुए थे। ऐसे में वारदात नहीं कर पाए। इसके बाद 7 मार्च की रात वापस रिटायर्ड फौजी के घर पर गए और धारदार हथियार से मर्डर कर दिया। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपियों ने घटना के दिन क्या लूटा गया था। इस संबंध में आरोपियों से पूछताछ जारी है।

घटना के दूसरे दिन मॉर्च्युरी के बाहर मौजूद परिजन।
घटना के दूसरे दिन मॉर्च्युरी के बाहर मौजूद परिजन।

बेटा जयपुर से आया तो मिला पिता का शव

मामले में रिटायर्ड फौजी के बेटे शत्रुघ्न शर्मा उर्फ सतीश शर्मा ने 8 मार्च को हत्या का मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया था कि वह जयपुर में रहता है। लिखमा का बास में उनके पड़ोस में रहने वाली ज्योति शर्मा ने फोन घर का दरवाजा टूटा होने की सूचना दी थी। उन्होंने कहा था- आपके पिता को आवाज देने पर भी अंदर से कोई नहीं बोल रहा है।

इसके बाद वह गांव पहुंचा। पुलिस की मौजूदगी में कमरे में देखा तो पिता का शव पड़ा था। कमरे का फर्श खून से सना था। बेटे ने बताया कि घटना से पहले वाले दिन 7 मार्च को पिता से बात हुई थी। उन्होंने बताया था कि राकेश शर्मा का बाउंस हुआ चेक वापस मिल गया है। माथा-पच्ची ज्यादा कर रहा है इसलिए कोर्ट में चेक लगाकर आऊंगा। बेटे ने हत्या का मामला दर्ज करवाया था।

वारदात के खुलासे में थानाधिकारी कैलाशचंद यादव, साइबर टीम के महेश कुमार,राकेश कुमार और खाटू सदर थाने के एएसआई रोहिताश्व कुमार की विशेष भूमिका रही। टीम में डीएसटी टीम के कॉन्स्टेबल अंकुश,उद्योग नगर के कॉन्स्टेबल महावीर,बलबीर सहित अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे।

Related Articles